Be the Light in Someone's Life
Your small contribution can make a big difference!
Join us in bringing hope and happiness to those in need. By donating, you help us provide care for the elderly, education for underprivileged children, and medical aid for the poor. Together, we can transform lives and create a better, brighter future.
Act now—make a difference today!
500+
1000+
Programs
Volunteers
Our Services
Supporting seniors and empowering youth through comprehensive services and skill development programs.
We Provide a Wide Range of Services to Elderly People, Youths, Women & Children
सचिव के कलम से ✍🏻
नमस्कार!
मैं और मेरा वर्तमान जीवन...
मेरे द्वारा 29 नवम्बर 2001 को "वृद्ध सेवा आश्रम" नामक संस्था का स्थापना किया गया है उक्त संगठन के माध्यम से मैं नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए अपने बचे हुए जीवन को समर्पित कर दिया हूँ। अर्थात लोगों की भलाई के लिए कार्य करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाना ही मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य रह गया है। समाज सेवा के माध्यम से मैं निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद करते आ रहा हूँ और समाज के हर वर्ग को एक बेहतर जीवन जीने का मौका देने के लिए संघर्षरत हूँ।
समाज सेवक के रूप में मेरी भूमिका
समाज सेवा के माध्यम से हमारी भूमिका समाज के हर क्षेत्र में अहम है। जैसे वृद्धों के कल्याणार्थ उनके मान सम्मान और अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, बाल अधिकार, पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक मुद्दों पर काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि समाज में हर व्यक्ति को समान अधिकार और अवसर मिले।
समाज सेवा के लिए मेरा प्रण
1. निःस्वार्थ सेवा का भाव – एक समाज सेवक के रूप में अपने नीजि स्वार्थ से ऊपर उठकर दूसरों की भलाई के लिए आजीवन कार्य करते रहेंगे।
2. धैर्य और सहानुभूति – जरूरतमंदों की परेशानियों को समझने और उनका समाधान निकालने के लिए धैर्य और सहानुभूति के साथ सबसे बात-चीत करेंगे।
3. नेतृत्व क्षमता – समाज सेवा के लिए जो बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। इसके लिए नेतृत्व क्षमता और प्रबंधन कौशल को मजबूत करेंगे।
4. प्रेरणा का स्रोत – समाज सेवक के रूप में अपनी सेवा और समर्पण से दूसरों को प्रेरणा देने का कार्य करते रहेंगे।
समाज सेवक के रूप में हमारा महत्व...
समाज सेवक के रूप में समाज में व्याप्त समस्याओं का समाधान ढूंढने में अहम भूमिका निभाने का प्रयास करेंगे। और इन्हीं प्रयासों से:
गरीबों को शिक्षा और रोजगार के अवसर दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।
वृद्धजन "वृद्धाश्रम" में न जाकर अपने बनाये आशियाने में ही सम्मान के साथ अपने संतानों की उपस्थिति और अनुपस्थिति में भी कैसे रहें इस पर विशेष चिंतन करते हुए इसका समाधान करने की कोशिश हमारी संस्था करेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाऐंगे।
समाज में जागरूकता फैलाऐंगे।
कमजोर वर्गों को उनका हक मिलता रहे यह भी ध्यान रखेंगे।
सरकारी संस्थाओं से जुड़कर।
किसी विशेष समस्या जैसे बच्चों की शिक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, या पर्यावरण पर काम करेंगे।
लोगों को जागरूक कर और उनकी समस्याओं को हल करेंगे।
हमारे द्वारा किया गया सेवा का निष्कर्ष...
मै समझता हूँ कि नि:स्वार्थ समाज सेवा और समय का योगदान समाज के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमसब समाज सेवा के माध्यम से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में मदद कर सकते हैं। यदि हर व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा योगदान करे, तो समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
अगर आप भी समाज सेवा में रुचि रखते हैं, तो हमारे संस्था से आज ही जुड़ें एक छोटे कदम से शुरुआत करें। क्योंकि, जैसा कहा जाता है, "बदलाव की शुरुआत हमेशा एक इंसान से होती है।"
धन्यवाद!
आपका
डाॅ मनीष वैद्य
सचिव "वृद्ध सेवा आश्रम",राँची झारखण्ड
OUR IMPACT
100,000+
200+
Free Health Camps
Meals Provided
500,000+
Elderly Helped
Gallery
Vridh Seva Ashram truly cares for the elderly, providing them with love and essential support.
Raj Kumar
The skill development programs are life-changing, empowering youth and uplifting our community significantly.
Anita Sharma
★★★★★
★★★★★
Follow Us
Empowering seniors and youth through dedicated services.
Contact us
queries ??
vridhsevaashramvsa@gmail.com
0651 4668384
+91 9430144503
© 2024. All rights reserved.